रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के सेलूद के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी गए हैं। इससे पहले मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की टिप्पणी पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. रमन ख्याली पुलाव ना पकाएं, अपनी टिकट की चिंता करें।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पंजाब में मुख्यमंत्री को लेकर चले सियासी ड्रामा की आड़ में छत्तीसगढ़ की सत्ता को लेकर बयान दिया था। वहीं उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के दिल्ली प्रवास को लेकर भी टिप्पणी की थी। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इन्हीं कारणों से छत्तीसगढ़ में भाजपा की स्थिति यह है कि केवल 14 सीट पर सिमट कर रह गए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ. रमन पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपनी टिकट की चिंता करनी चाहिए, क्योंकि पिछले चुनाव में वे अपने बेटे तक को टिकट नहीं दिला पाए थे। कहीं इस पर उनका भी पत्ता साफ ना हो जाए। सीएम बघेल ने कहा कि डॉ. रमन को इस बात इल्म तक नहीं है कि उनकी खुद की टिकट खतरे में पड़ गई है।
पंजाब और राजस्थान के विषय पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हर राज्य की अपनी अलग राजनीतिक परिस्थितियां होती है, जिसे केंद्रीय नेतृत्व बेहतर समझता है और उसके मुताबिक फैसला लिया जाता है। इस वक्त पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है, तो वहां की परिस्थितियां थी, जिसे समझते हुए पार्टी आलाकमान ने बेहतर निर्णय लेकर मामले का निराकरण कर दिया है।