रायपुर। राजधानी रायपुर में बने नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस स्टैंड में दुकान लेने की ईक्षा रखते है, यह उनके लिए बड़ी खबर है। इसकी जानकारी नगर निगम रायपुर द्वारा जारी की गई है।
ALSO READ : युवती ने अश्लील गाली-गलौज कर युवक को मारा चाक़ू, विसर्जन में डांस के दौरान हुआ था विवाद
श्री बालाजी स्वामी ट्रस्ट श्री दूधाधारी मठ अंतर्राज्यीय बस स्टैंड भाठागांव रायपुर के भूतल में उपलब्ध स्थान पर लगभग 8×6 वर्गफीट के 14 दूकानों के लिए रायपुर जिला शहरी सार्वजनिक सर्विस सोसायटी द्वारा निविदा क्रमांक 83038 दिनांक 08.09.2021 जारी किया गया है, जिसकी निविदा शुल्क राशि रू.5900.00 एवं अमानत राशि रु 20000.00 रू रखा गया है, जो की बस ऑपरेटरों के लिए है।
ALSO READ : पूर्व सीएम का अश्लील वीडियो वायरल, फॉरवर्ड करने पर होगी कार्रवाई, मंत्री बोले- ये मैं…
बस ऑपरेटरों को 1 ही दुकान होगा आबंटन
जिसमें जिन बस ऑपरेटरों के पास 03 बस या उससे अधिक बस है तथा जिनका वार्षिक टर्नओवर 30 लाख रूपये है एवं जिनके पास छ.ग. रजिस्ट्रेशन की बसें है वो भाग ले सकते है। इन दूकानों का ऑफसेट प्राईज राशि रू. 90.00/ प्रति वर्गफीट प्रति माह रखा गया है। कोई भी बस ऑपरेटर इन सभी दुकानों हेतु निविदा दर प्रस्तुत कर सकता है किन्तु केवल 1 ही दुकान का आबंटन निविदाकार को किया जावेगा। जिस भी निविदाकार के द्वारा अधिकतम दर प्रस्तुत किया जावेगा उन्हें दुकान आबंटित कर दी जावेगी।
जानिये दूकानों की साईज और किराय के दाम
इसी प्रकार बस स्टैण्ड के भूतल प्रथम तल एवं द्वितीय तल में स्थित दूकानों हेतु निविदा क्रमांक 83037 दिनांक 08.09.2021 जारी किया गया है जिनमें कुल 26 दुकाने है एवं 08 कियोस्क है। दुकानों की साईज लगभग 435.72, 158.77, 776.62, 638.72, 208,61, एवं 81.37 वर्गफिट का है जिनमें से कुछ दुकान की उंचाई डबल है जिनका ऑफसेट प्राईज 110. 00 रू. प्रति वर्गफीट प्रतिमाह रखा गया है। तथा अन्य दुकानों का ऑफसेट प्राईज राशि रु. 800 से 90 रु. के मध्य रखा गया है।
34 दुकानों के लिए नहीं रखी गई कोई शर्त
कोई भी निविदाकार सभी 34 दुकानों के लिए निविदा में भाग लेकर सभी दुकानों को प्राप्त कर सकता है। इसमें निविदा शुल्क की राशि रू. 5900.00 एवं अमानत राशि रु. 5.00 लाख रखा गया है, जो की किसी 1 दुकान हेतु निविदा करने या सभी 34 दुकानों हेतु निविदा करने हेतु समान है। इसमें किसी भी तरह की शर्त नहीं रखी गई है।
होटल, लॉज और हॉस्टल के लिए होना चाहिए अनुभव
बस स्टैण्ड की द्वितीय तल में स्थापित 19 डोरमेट्री हेतु निविदा क्रमांक 82957 दिनांक 07.09.2021 जारी किया गया है। सभी डोरमेट्री को मिलाकर कुल जगह 9140.00 वर्गफिट है, जिसके लिए राशि रू. 30 लाख प्रति वर्ष ऑफसेट प्राईज रखा गया है। निविदा शुल्क की राशि रू. 5900.00 एवं अमानत राशि रू. 10 लाख रखा गया है। इस निविदा में भाग लिए जाने हेतु निविदाकार को होटल (लॉज), हॉस्टल आदि संस्थान चलाए जाने का अनुभव होना चाहिए तथा उनका वार्षिक टर्नओवर 1 करोड़ का होना चाहिए.