तिल्दा नेवरा/ राजू वर्मा। सहायक परिक्षेत्र अधिकारी दीपक तिवारी की टीम ने वन्य जानवरों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। यहाँ 10 नग तितर और 12 नग जंगली कबूतर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारीयों ने बताया गया कि वन विभाग को मुखबिर के माध्यम से सुचना मिली की रायपुर बिलासपुर मार्ग पर वन्य जीवो की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है। सुचना मिलते ही कार्यवाही करते हुए संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान पता चला की भूमिया बस्ती निवासी संतोष पारधी पिता रति राम पारधी जंगली कबूतर एवं तीतरो को पिजड़े में रख कर बेचने के फ़िराक में है वन विभाग की टीम ने अपने कर्मचारी को ग्राहक बना करके भेजा। मोल भाव के दौरान वन विभाग के अधिकारी मौके पर छापा मारकर 10 नग तितर और 12 नग जंगली कबूतर को पिंजरे सहित जप्त कर आरोपी संतोष पारधी को पूछताछ के लिए वन परिक्षेत्र कार्यालय पंडरी रायपुर ले जाया गया। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत उसे हिरासत में लिया गया है, आगे की कार्यवाही जारी है।