छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के गरीबों के प्रति किस हद तक संवेदनशील है, इसकी बानगी बिलासपुर में देखने को मिली है। यूं तो मुख्यमंत्री से सीधे फोन पर बात कर पाना आम आदमी के लिए असंभव बात है, पर सीएम भूपेश बघेल का नंबर बिलासपुर के एक दिव्यांग ने गूगल से खोज निकाला और बात कर अपनी परेशानी से अवगत कराया, जिसके बाद सीएम खुद उसके पास पहुंचे और उसकी मांग को पूरी कर दिया।
बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम मुड़पार निवासी रवि कश्यप दिव्यांग है। बीते शुक्रवार को रवि ने गूगल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संपर्क नंबर निकाला और फोन लगाया। सीएम बघेल ने फोन रिसीव किया और रवि से बात करते हुए उसकी परेशानी पूछी, जिस पर रवि ने बताया कि वह दिव्यांग है और उसे काफी दिक्कत होती है। यदि उसे एक ट्रायसिकल मिल जाए, तो उसे आसानी होगी।
सीएम बघेल ने रवि से तसल्ली से बात करने के बाद उसे विश्वास दिलाया कि उसका भरोसा नहीं टूटेगा। दो दिन बाद सीएम बघेल बिलासपुर पहुंचे और उन्होंने हैलीपेड पर ही रवि को ट्रायसिकल का तोहफा दे दिया। सीएम बघेल से मिले तोहफे के बाद रवि का विश्वास कहीं और ज्यादा पुख्ता हो गया है।
परिवार की आर्थिक स्थिति खराब
कश्यप ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। पिता की आमदनी से ही छह सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण होता है। रवि ने सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी संवेदनशील पहल की वजह से ही उसे ट्राइसाइकिल दो दिन के भीतर ही मिल गई।