बिग बॉस फेम अरमान कोहली (Armaan Kohli) को ड्रग्स केस में एनसीबी ने 30 अगस्त को गिरफ्तार किया था. अरमान के घर एनसीबी ने छापेमारी की थी जहां पर कुछ मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ था. उसके बाद एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था. अरमान इस समय न्यायिक हिरासत में हैं. उन्होंने मुंबई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी तो जो खारिज हो गई थी. रिपोर्ट्स की माने तो अरमान ने एक बार फिर जमानत याचिका दायर की है.
अरमान ने मुंबई कोर्ट में अपनी जमानत याचिका पहले दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. अब रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने एक बार फिर बेल के लिए अप्लाई किया है और इस याचिका पर 28 सितंबर को सुनवाई होगी.
ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है
अरमान की जमानत याचिका पर सुनवाई को लेकर अभी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है मगर ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बेल को लेकर सुनवाई की तारीख 28 सितंबर तय की गई है. इस बेल की याचिका को एनसीबी चैलेंज करने वाली है और अरमान पर कई इल्जाम लगाए जाएंगे.
छापेमारी के बाद नहीं दिए थे सही जवाब
एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस केस में पहले एएनआई को बताया था कि रेड पड़ने के बाद अरमान कोहली एनसीबी द्वारा पूछे गए सवालों का गोलमोल जवाब दे रहे थे. जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस ले जाया गया था.
घर से मिला था कोकेन
अरमान कोहली के साथ एक ड्रग पैडलर को भी गिरफ्तार किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी ने अरमान के घर से एक ग्राम से अधिक कोकेन प्राप्त किया था. अरमान को एनसीबी ने ड्रग्स रखने के आरोप के नियमों के तहत गिरफ़्तार कर किया था.