सूरजपुर। जिले में अचानक मासूम बच्चो की जान खतरे में पड़ गई है। वायरल फ्लू ने जिले में दस्तक दी है। जिसके चलते काफी बच्चे इसके संक्रमण में आ गए है। सभी बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अभी जिला अस्पताल में 55 बच्चें भर्ती है, बच्चों की संख्या में वृद्धि से जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। सभी बच्चों को बुखार, सर्दी खांसी की शिकायत है।
कलेक्टर गौरव कुमार सिंह खुद जिला अस्पताल पहुंचकर इस पुरे मामले की जानकारी ली है, और बच्चों से बात चित भी की। और किसी भी संसाधनों की कोई कमी ना हो इसका ध्यान रखने को कहा सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह ने बताया लगभग बच्चो को सर्दी खाँसी बुख़ार हैं, जो मौसम चेंज होने से हुवा है और जब भी मौसम बदलता है इस तरह से वायरल बुखार आता है. जो कुछ दिन में ठीक हो जाता है और सभी बच्चो का इलाज अच्छे से चल रहा है ।