बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। जिस बात की आशंका थी, नतीजा वैसा ही सामने आ रहा है। सवाल यह है कि जब कोरोना की दूसरी लहर जा चुकी है, तो स्कूली बच्चे चपेट में क्यों आ रहे हैं? बीते दो दिनों के भीतर दो अलग—अलग जिलों के दो स्कूलों से दर्जनभर बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=1eKIoYOLJhc
बता दें कि बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को 6 छात्रायें व मंगलवार को एक पॉजिटिव पाई गई है।दो दिनों में एक ही विद्यालय में ही 7 छात्राओं के पॉजिटिव मिलने से बेमेतरा जिले में एक बार फिर कोरोना (COVID-19) के परेशान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं।
जिले के साजा कन्या स्कूल के बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। स्कूल के 36 छात्रों के सैंपल लिए गए थे, उनमें से 07 बच्चे पॉजिटिव निकले हैं। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपन ने इसकी पुष्टि की है। बेमेतरा में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है।
https://www.youtube.com/watch?v=wYMm11sqVXA
मचे हड़कंप के बाद एक बार फिर स्कूल में छात्राओं की सेंप्लिंग शुरू कर दी गई है, वहीं स्कूल को 28 सितंबर तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है ।