दुनिया की कई बड़ी कंपनियां उड़ने वाली कार बनाने की जुगत में लगी हुईं हैं। साथ ही इस रेस में अव्वल आने की कोशिश में लगी हैं, जिसमें भारत भी अब शामिल हो गया है। भारतीय मूल की कंपनी विनाटा एयरोमोबिलिटी ने एक हाइब्रिड फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप भी तैयार कर लिया है। यह ज़मीन पर चलने के साथ-साथ हवा में भी उड़ सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इस कार के मॉडल को सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिखाया को दिखाया गया है।
चेन्नई बेस्ड Vinata Aeromobility हाइब्रिड फ्लाइंग कार को 5 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है। Vinata Aeromobility दुनिया की सबसे बड़ी हेलिटेक प्रदर्शनी – एक्सेल, अपनी इस कार को लंदन में लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है।
Delighted to have been introduced to the concept model of the soon-to-become Asia’s First Hybrid flying car by the young team of VINATA AeroMobility: Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia (1/2) pic.twitter.com/Jqtz9gbikk
— ANI (@ANI) September 20, 2021
इस उड़ने वाली कार के फीचर की बात करें तो, इसमें GPS ट्रैकर दिया गया है। इसके साथ बोर्ड पर एंटरटेनमेंट की भी सुविधा दी गई है। कार में पैनोरमिक विंडो कैनोपी दिया गया है। इससे 360-डिग्री व्यू मिल मिलता है। कार की वजन लगभग 1100 किलोग्राम है और ये 1300 किलोग्राम तक के वजन को लेकर टेकऑफ कर सकती है।
कंपनी ने अपने इस प्रोटोटाइप मॉडल के साथ-साथ उसके काम करने के तरीके का एक वीडियो भी शेयर किया। ANI के अनुसार, सिंधिया ने कहा कि विनाटा एयरोमोबिलिटी एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार को जल्द तैयार कर लेगी। इस कार का इस्तेमाल लोगों के ट्रैवल के अलावा मेडिकल इमरजेंसी सर्विसेज में भी किया जाएगा।