देश में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक शुरू हो चुकी है, इस बात से अब इंकार नहीं किया जा सकता। भले ही इस वक्त रफ्तार मंद है, लेकिन विस्फोट होना शुरू हो चुका है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी से सामने आया है। यहां पर जोरदार तरीके से कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां एक बोर्डिंग स्कूल में 79 छात्रों के साथ तीन स्टाफ भी कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद मंडी के धरमपुर स्कूल सहित पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
मंडी के धरमपुर स्कूल में हुए कोरोना विस्फोट के बाद अब प्रदेश में स्कूलों को 25 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल वहां सिर्फ रिहायशी स्कूलों को खोलने की इजाजत दी गई है, उनके लिए भी खास SOP बनाई गई है। शेष स्कूलों में सिर्फ टीचरों और नॉन टीचिंग स्टाफ को बुलाया जा रहा है।
विदित है कि कोरोना की तीसरी लहर सितंबर से दिसंबर के बीच आने की संभावना व्यक्त की गई है। जिसका असर अब नजर आने लगा है। केवल हिमाचल ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक देना शुरू कर दिया है, लिहाजा इस मुसीबत को टालने के लिए बेहद ज्यादा सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। खासतौर पर तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक होने का अंदेशा व्यक्त किया गया है।