रायपुर। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर तो समाप्त हो चुकी है, लेकिन स्कूल खुलने के एक बाद स्कूली बच्चों पर जो मुसीबत का पहाड़ टूट रहा है, क्या वह तीसरी लहर की दस्तक है? फिलहाल इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है, लेकिन हकीकत यह है कि महज दो दिनों के भीतर दो अलग—अलग जिलों के दर्जनभर स्कूली बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
मंगलवार को महासमुंद जिले बागबाहरा ब्लॉक के बाकमा स्कूल के पांच बच्चों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए दाखिल कर दिया गया है। तो आज बेमेतरा जिले के शासकीय कन्या शाला स्कूल की 7 छात्राओं में कोरोना के लक्षण मिले हैं। इन छात्राओं की उम्र 12 से 15 साल बताई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर ने 28 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखे जाने का आदेश जारी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक स्कूलों में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब बढ़ते खतरे के अंदेशा को देखते हुए कलेक्टर ने क्षेत्र के सभी स्कूलों में बच्चों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम रैंडम सैंपल जांच के लिए साजा स्थित शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंची थी। इस दौरान 6 बच्चियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद यहां कंटेनमेंट जोन बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी। साजा BMO ने बताया कि मंगलवार को भी एक बच्ची में संक्रमण मिला है। इसके बाद संक्रमित बच्चों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। सभी छात्राओं का घर में ही इलाज किया जा रहा है।