गरियाबंद। ‘मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं कौन बनेगा करोड़पति से’। बीते कुछ दिनों से यह आवाज हर दिन, हर घर में गूंज रही है। बड़ी तादाद में लोग अपनी टीवी से चिपके बैठे हैं। पर छत्तीसगढ़ के लिए आने वाले दो दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि राज्य के गरियाबंद निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता के होनहार भांजे प्रांशु अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर सवालों के जवाब देता नजर आएगा।
गरियाबंद के वरिष्ठ अधिवक्ता हरिनारायण त्रिवेदी एवं शिक्षिका श्रीमति मंजु त्रिवेदी के भांजे प्रांशु त्रिपाठी 23 सितम्बर को सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक करोड़ के सवाल का सामना करते नजर आयेंगे। 22 सितम्बर प्रांशु फास्टर फिंगर फर्स्ट खेलते दिखेंगे। इसके बाद वे 23 सितम्बर को केबीसी के हाट सीट पर अमिताभ के सवालों का सामना करेंगे।
इधर प्रांशु के केबीसी में पहुॅचने को लेकर गरियाबंद नगर में रहने वाले प्रांशु के मामा अधिवक्ता हरिनारायण त्रिवेदी सहित पूरे परिवार में खुशी की लहर है। अधिवक्ता त्रिवेदी ने बताया कि केबीसी के प्रोमो में प्रांशु एक करोड़ के सवाल का सामना करते नजर आ रहे है, जिसके बाद से मन में उत्साह है कि प्रांशु केबीसी से कितनी राशि जीतकर आयेंगे।
अमिताभ ने पूरा किया वादा
सोनी टीवी पर दिखाए जा रहे उनके एपिसोड के प्रोमो में प्रांशु अमिताभ बच्चन के साथ उनके सूट को लेकर हंसी-मजाक करते भी नजर आ रहे हैं। प्रोमो में प्रांशु अमिताभ बच्चन के सूट पर चर्चा करते हुए कह रहे हैं कि उनके पास भी वैसा ही सूट है जिसे वे शादी-ब्याह के अवसर पर पहनते हैं। साथ में वे यह भी कहते हैं कि उन्हें इस तरह के सूट पसंद नहीं है। हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि यह खेल खत्म हो जाए इसके बाद वे उन्हे यह सूट उतारकर दे देंगे। अमिताभ बच्चन ने प्रांशु से किया अपना वादा पूरा कर दिया है और उन्हें अपना सूट भेज दिया है जिसे प्रांशु ने पहन भी लिया है।