रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाको में पिछले 3 दिनों से हल्के बादल छाए हुए हैं. तेज हवाओ के साथ राजधानी में शुरू हुई झमाझम बारिश। कई जगह रिमझिम बारिश भी हुई है वही उमस और गर्मी से लोगो का हाल बेहाल है.
वही मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के एक-दो स्थानों में भारी वर्षा की संभावना जताई हैं. मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि बुधवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.एचपी चंद्रा ने बताया कि भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यता सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.