रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराबियों की वजह से कई इलाकों में लोगों को कई बार काफी ज्यादा परेशान होना पड़ जाता है, तो कभी उनकी हरकतों की वजह से लोग अपनी हंसी भी नहीं रोक पाते हैं। प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी प्रतिबंधित है, पर Grand News को एक ऐसा वीडियो मिला है, जिसमें दो युवक व्यस्ततम चौराहे पर बैठकर शराबखोरी कर रहे हैं, इतना ही नहीं, वीडियो में उनकी जो हरकत नजर आ रही है, वह भी काफी जोरदार है।
बिल्कुल स्पष्ट निर्देश होने के बाद भी शराब पीने के बाद शराबियों को किसी बात की फिक्र नहीं होती, जबकि वे अच्छे से जानते हैं कि वे कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, जिसके बाद हवालात की सैर से उन्हें कोई नहीं बचा सकता, इसके साथ ही पुलिस हवालात में उनकी जमकर खातिरदारी भी करेगी।
Grand News को जो वीडियो मिला है, उसमें दो युवक बीच चौराहे पर जमकर बैठे हैं। शराब की बोतल, गिलास और चखना भी साथ है। यह चौराहा राजधानी के कटोरा तालाब का है, जो व्यावसायिक और रिहायशी इलाके में आता है। दोनों शराब पहले से नशे में धुत हैं, लेकिन उनका मन नहीं भरा, तो बीच चौराहे शराब की बोतल लेकर बैठ गए।
https://youtu.be/IV95QRekPQI
शराब के नशे में धुत ये शराबी कभी ट्रैफिक वालों की तरह हरकत करते हैं, तो कभी गाड़ी रोककर सलाम ठोंकते नजर आ रहे हैं। कुछ देर तक इनकी हरकतों को देखने के बाद डॉयल 112 को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हवालात में बंद कर दिया।