गरियाबंद । मैनपुर देवभोग ब्लॉक की 1000 से अधिक मितानिन ने आज गरियाबंद पहुंच रैली निकाली कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन किया और शासन प्रशासन के समक्ष अपनी मांगे रखी , इन मितानिन ओं की प्रमुख मांग है कि कोरोना काल में किए गए इनके कार्यो का भुगतान किया जाए दरअसल इनका आरोप है कि शासन ने इन्हें 500 अथवा ? 1000 भुगतान करने की बात कही थी मगर भुगतान अब तक लंबित है । उन्होंने अपने द्वारा किए गए कार्यों की सूची भी प्रशासन को दी है , और कहा है कि बकायदा प्रशिक्षण लिया गया फिर कठिन समय में जिले को कोरोनावायरस से बचाने पूरा काम किया गया किंतु भुगतान लंबित है त्योहारों में पैसे की सख्त जरूरत होती है , समय रहते भुगतान किया जाए गांधी मैदान से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकालने के बाद इन्होंने अपर कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया जिस पर अपर कलेक्टर ने बताया कि 2 दिन पहले भी अन्य ब्लॉक के इनके सहकर्मियों ने यही ज्ञापन दिया है जिस पर कार्यवाही चल रही है वही खास बात यह है कि प्रशासन इनके लिए सजग रूप से कार्य कर रहा है ,
इनकी समस्या हल करने उच्च कार्यालय से पत्राचार जारी है जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एंड नवरत्न ने बताया कि प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार फ़िलहाल मितानिनओं को भुगतान होगा और कितनो को नहीं इसलिए स्पष्ट दिशानिर्देश मांगा गया है ताकि सभी को भुगतान हो सके इसमें कुछ समय जरूर लग रहा है किंतु जल्द स्पष्ट दिशा निर्देश मिलते ही उसके अनुसार भुगतान हो जाएगा ।