MI vs KKR IPL 2021 match: IPL 2021 के 34वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। इस मैच में मुंबई की नजर यूएई लेग की अपनी पहली जीत पर लगी होगी। मुंबई को यूएई में अपने पहले ही मैच में सीएसके से हार मिली थी। वहीं केकेआर ने यहां पर अच्छी शुरुआत की थी और विराट कोहली की आरसीबी को हरा दिया था। अंक तालिका में मुंबई की टीम चौथे स्थान पर है तो वहीं केेकेआर पांचवें नंबर पर मौजूद है।
पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई पिछले मैच में अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा और आलराउंडर हार्दिंक पांड्यी के बगैर मैदान पर उतरी थी। इसका असर टीम की बल्लेबाजी पर सीएसके के खिलाफ नजर आया था। इस टीम में डिकाक, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, सौरव तिवारी जैसे बल्लेबाज हैं तो वहीं टीम की गेंदबाजी भी काफी मजबूत नजर आती है। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की वजह से टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी धारदार है।
कोलकाता की बात करें तो यूएई में इस टीम में आरसीबी को अपने खेल से पूरी तरह से सन्न कर दिया था।आरसीबी के खिलाफ कोलकाता के गेंदबाजों ने रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और आलराउंडर आंद्रे रसेल की अगुआई में शानदार गेंदबाजी की तथा बाद में शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की पारियों से 10 ओवर शेष रहते हुए ही लक्ष्य हासिल कर लिया था। केकेआर ने इस मैच में अपने आक्रामक तेवर दिखाए थे और वह मुंबई के खिलाफ भी इसी आक्रामकता के साथ मैदान पर उतरेगा।
टीमें-
कोलकाता नाइटराइडर्स:
इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लाकी फग्र्यूसन, पवन नेगी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम दुबे, टिम साउथी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सेफर्ट।
मुंबई इंडियंस:
रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकाक, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकुल राय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट।