रायपुर। राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए है, रोजाना चाकूबाजी की घटनाये सामने आ रही है। जिससे जगह जगह दहसत का माहौल बना हुआ है, जिससे लोगों में नाराजगी है। पुलिस ने इसी मामले में कार्रवाई करते हुए चकुबाजी के 4 आरोपियों को धर दबोचा है।
ALSO READ : स्कूल की छत गिरने से 6 बच्चे घायल, प्रधान पाठक निलंबित
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाने क्षेत्र में गणेश विसर्जन करने जा रहे युवक पर चाकू से हमला हुआ है। पुरानी रंजिश में 4 बदमाशों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। गणेश विसर्जन के दौरान DJ बजाने जैसे मामूली विवाद पर चाकूबाजी हुई है।
पुरानी बस्ती इलाके में राहुल सोनी नामक युवक पर 4 आरोपीयों ने पेट में वार किया है। घायल राहुल सोनी का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि राजधानी में तीन दिनों के भीतर चाकूबाजी की ये तीसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले कल अभनपुर क्षेत्र के गातापारा इलाके में गणेश विसर्जन के दौरान चेतन साहू पर चाकू से हमला हुआ था। आरोपी समीर टंडन और नमन भरत ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने हत्या का प्रयास 307 के तहत मामला दर्ज किया है।
ALSO READ : चारपाई में सो रही बच्ची को सांप ने काटा, इलाज के दौरान गई जान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल ने बताया कि मामूली विवाद पर चाकूबाजी की घटना सामने आई है।आरोपी दादू सोनकर, रोशन, नरेंद्र और उसके अन्य साथियों ने वारदात को अंजाम दिया है. गणेश विसर्जन के बीच राहुल सोनी के पेट मे चाकू से हमला किया है. आरोपियों के खिलाफ पुरानी बस्ती थाना में हत्या के प्रयास की धारा 307, 294, 323, 506 बी, 34 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।