रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस अमले में एक बार फिर सर्जरी हुई है। रायपुर SP प्रशांत अग्रवाल ने शहर के दो DSP को जहां अपने दफ्तर में अटैच कर दिया है, तो वहीं 13 थानेदारों का तबादला आदेश जारी कर दिया है। गुरुवार शाम SP दफ्तर से ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई, जिसके बाद राजधानी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसी के साथ SP रायपुर ने डीडी नगर थाने के तीन आरक्षकों को अवैध वसूली की शिकायत तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
रायपुर SP कार्यालय से जारी ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक DSP आरके मिश्रा को थाना सिविल लाइन से और नरेंद्र बंछोर को थाना धरसींवा से पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजा गया है। इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश तिवारी अब सिविल लाइन थाने के प्रभारी होंगे, केके बाजपेई को धरसींवा थाने का प्रभारी बनाया गया है। विनीत दुबे गुढ़ियारी थाने के प्रभारी होंगे। अश्वनी राठौर थाना खमतराई, विरेंद्र चंद्रा थाना मंदिर हसौद, गिरीश तिवारी को साइबर सेल का प्रभारी बनाया गया है।
भरोसेमंदों की टीम बना रहे एसपी
राजधानी में पुलिस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट को लेकर चर्चा भी पुलिस महकमे में शुरु हो गई है। कहा जा रहा है कि पुराने जिलों में SP रहने के दौरान जिन थानेदारों ने प्रशांत अग्रवाल के साथ काम किया है उन्हें प्रमुख स्थानों में जिम्मेदारी दी गई है। राजनांदगांव में SP रहने के दौरान गिरीश तिवारी ही वहां साइबर सेल के प्रभारी हुआ करते थे। अब एसपी प्रशांत अग्रवाल ने उन्हें ही रायपुर के साइबर सेल के प्रभार दिया है। अब तक यह जिम्मेदारी वीरेंद्र चंद्रा संभाल रहे थे।
अवैध वसूली की गंभीर शिकायत
रायपुर के डीडी नगर थाने में पदस्थ आरक्षक अभिलाष नैयर, गुरुदयाल सिंह, कमल कांत कश्यप को निलंबित कर दिया गया है। इन तीनों के खिलाफ डीडी नगर इलाके के रहने वाले विमल निषाद ने शिकायत की थी। एक केस को निपटाने के लिए यह आरक्षक इनसे 50 हजार रुपए मांग रहे थे और रुपए ना देने पर केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। इसी शिकायत पर SP प्रशांत अग्रवाल ने एक्शन लिया।