रायगढ़ जिले के लैलूंगा में बुधवार देर रात हुए कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी की हत्या का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। कांग्रेस नेता और इलाके के प्रभावी व्यापारी मदन मित्तल और उनकी पत्नी अंजू देवी की लाश गुरुवार सुबह उनके कमरे में मिली थी। दोनों की हत्या दम घुटने से हुई है, जिसका सीधा अर्थ है कि उनकी हत्या मुंह दबाकर की गई है। पुलिस ने जांच शुरू की है, लेकिन कोई ठोस सबूत अभी तक हाथ नहीं लगा है।
इस मामले को लेकर उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष अरुण पण्डा और सचिव सत्यदेव शर्मा ने कहा कि मदन मित्तल व अंजू मित्तल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु से पूरा रायगढ जिला विस्मित है और इस घटना ने जिला के पूरे मानव समाज को झकझोर कर रख दिया है।
समाज के दोनों प्रमुखों ने कहा कि नगर पंचायत के एल्डरमेन व वरिष्ठ समाज सेवी, मृदुभाषी और हर किसी के दुख सुख के साथी रहे मदन मित्तल व उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। साथ ही दोषियों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग करते हुये कहा है कि जिला को दहला देने वाली इस घटना की जांच में विलंब हुई तो जिले की शांति व्यवस्था के लिये हमारा समाज आंदोलन का मार्ग चुनने में तनिक भी नही हिचकिचाएगा।