रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी इलाके में शुमार शंकर नगर में आज सुबह पाइप लाइन फट गई। जिसके चलते संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का सरकारी बंगला जलाशय में तब्दील हो गया। इस दौरान हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया।
बता दें कि वर्तमान में भूपेश सरकार के संसदीय मंत्री रविन्द्र चौबे और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बंगला शंकर नगर मुख्य मार्ग पर स्थित है। उनके बंगले के ठीक सामने और सड़क की दूसरी ओर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का सरकारी बंगला है। पाइप लाइन सड़क की दूसरी ओर नहीं फटी, जिसकी वजह से मंत्री चौबे और पूर्व मंत्री अग्रवाल का ही बंगला पानी—पानी हो गया।
https://www.youtube.com/watch?v=bcHhx11JqvY
आज सुबह मंत्री चौबे और पूर्व मंत्री अग्रवाल के बंगले के पास से गुजरने वाली पाइप लाइन फट गई। देखते ही देखते दोनों ही कद्दावर नेताओं के सरकारी बंगले में पानी भरने लगा। एक वक्त के बाद दोनों ही नेताओं के बंगले जलाशय में तब्दील हो गए।
https://www.youtube.com/watch?v=_fPAJ9rX03M
चौंकाने वाली बात यह है कि इसकी सूचना RMC (रायपुर नगर निगम) के अफसरों को तत्काल दे दी गई थी, लेकिन घंटों बाद भी निगम अमला मौके पर सुधार के लिए नहीं पहुंचा, जिसकी वजह से हजारों लीटर पानी मुफ्त में ही बर्बाद हो गया।