प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले ओवल कार्यालय में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। वैसे तो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं की कई बार फोन पर बातचीत हुई है लेकिन यह पहली बार था जब दोनों नेताओं ने आमने-सामने बैठकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा दशक में भारत और अमेरिका एक दूसरे के पूरक हो सकते हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि मैंने काफी पहले ही बता दिया था कि आने वाले वक्त में भारत और अमेरिका दुनिया के सबसे करीबी देश होंगे।
PM Modi and Biden Meet High Lights-
– अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद व्हाइट हाउस से रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी। वह इन-पर्सन क्वाड सम्मेलन में होंगे शामिल।
#WATCH | Washington DC: PM Narendra Modi leaves from the White House after his bilateral meeting with US President Joe Biden.
He will attend the first in-person Quad Leaders’ Summit later today. pic.twitter.com/XlNaieG7LC
— ANI (@ANI) September 24, 2021
पीएम मोदी बोले- आपने नायाब पहल की
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- आपने पदभार संभालने का बाद कोविड महामारी हो, जलवायु परिवर्तन हो या क्वाड, हर क्षेत्र में एक नायाब पहल की है। यह पहलकदमी आने वाले दिनों में बहुत बड़ा प्रभाव पैदा करेगी। मुझे विश्वास है कि आज की हमारी बातचीत में भी इन सभी मुद्दों पर हम विस्तार से विचार विमर्श कर सकते हैं। हम कैसे साथ चल सकते हैं, दुनिया के लिए भी हम क्या अच्छा कर सकते हैं, इसपर हम आज सार्थक चर्चा करेंगे…
नया मुकाम तय करेगी भारत अमेरिका की दोस्ती
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि मुझे काफी पहले ही यकीन हो गया था कि अमेरिका-भारत संबंध हमें कई वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में मदद कर सकते हैं। साल 2006 में जब मैं उपराष्ट्रपति था तभी कहा था कि 2020 तक भारत और अमेरिका दुनिया के सबसे करीबी देश में होंगे।
– बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस के रूजवेल्ट रूम में आगंतुक पुस्तिका पर दस्तखत किए।
Prime Minister Narendra Modi signed the visitor book in the Roosevelt Room of the White House, says MEA spokesperson pic.twitter.com/Plz6Ty1sk6
— ANI (@ANI) September 24, 2021
एक दूसरे की कर सकते हैं मदद
पीएम मोदी ने कहा- भारत और अमेरिका के संबंधों में मैं एक बड़ा बदलाव देख रहा हूं। ऐसा रूपांतरण मैं तब देख रहा हूं जब लोकतांत्रिक परंपराओं और मूल्यों के लिए हम समर्पित हैं। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार का अपना महत्व है। इस दशक में ट्रेड के क्षेत्र में भी हम एक दूसरे को काफी मदद कर सकते हैं। बहुत सी चीजें हैं जो अमेरिका के पास हैं जिनकी भारत को ज़रूरत है। बहुत सी चीजें भारत के पास हैं जो अमेरिका के काम आ सकती हैं।
बाइडन ने किया जोरदार स्वागत
– अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस बैठक के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया। देखें वह अविस्मरणीय पल…
#WATCH Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome from US President Joe Biden at the White House pic.twitter.com/SEp29Rrl5g
— ANI (@ANI) September 24, 2021
मायने रखती हैं बाइडन की कोशिशें
पीएम मोदी ने कहा- राष्ट्रपति बाइडन द्वारा उल्लिखित हर विषय भारत-अमरीका की मित्रता के लिए महत्वपूर्ण हैं। कोरोना महामारी पर उनके प्रयास, क्वाड को लेकर पहलकदमी और जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए उनकी कोशिशें उल्लेखनीय हैं।
ट्रस्टीशिप की भावना महत्वपूर्ण
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- महात्मा गांधी हमेशा इस बात की वकालत करते थे कि इस प्लेनेट के हम ट्रस्टी हैं। ये ट्रस्टीशिप की भावना भी भारत और अमेरिका के बीच के संबंधों में बहुत अहमियत रखेगी। मौजूदा दशक पूरी दुनिया के लिए महात्मा गांधी की उस ट्रस्टीशिप की भावना के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।
उठाना होगा प्रौद्योगिकी का लाभ
पीएम मोदी ने कहा- मौजूदा वक्त में प्रौद्योगिकी एक प्रेरक शक्ति बन रही है। हमें दुनिया की अधिक से अधिक भलाई के लिए और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए अपनी प्रतिभा का उपयोग करना होगा। राष्ट्रपति जो बाइडन ने गांधी जी की जयंती का जिक्र किया। गांधी जी ने ट्रस्टीशिप के बारे में अपने महत्वपूर्ण विचार रखे थे। आने वाले समय में यह अवधारणा हमारे ग्रह के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी…
हमारे संबंध पारिवारिक
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा- हमारे संबंध पारिवारिक हैं। चार मिलियन भारतीय मूल के लोग यहां है जो अमेरिका को और मज़बूत बनाते हैं। अगले सप्ताह जब हम महात्मा गांधी जी का जन्मदिन मनाएंगे तो हमें याद रखना है कि उनके बनाए जो मूल्य हैं अहिंसा, सहिष्णुता और आदर ये आज की दुनिया को पहले से ज़्यादा ज़रुरत है।
बाइडन का नेतृत्व निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका
पीएम मोदी ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि बाइडन के नेतृत्व में भारत-अमेरिका संबंधों के विस्तार के बीज बोए गए हैं। आज का द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन महत्वपूर्ण है। हम इस सदी के तीसरे दशक की शुरुआत में मिल रहे हैं। बाइडन का नेतृत्व निश्चित रूप से इस दशक को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
स्वागत के लिए दिया धन्यवाद
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। इससे पहले भी हमें चर्चा करने का अवसर मिला था। उस समय आपने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों के लिए दृष्टिकोण रखा था। आज आप भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूती के लिए अपने विजन को लागू करने की पहल कर रहे हैं….
भारत और अमेरिका के रिश्ते बेहद मजबूत
बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते बेहद मजबूत हैं। भारत अमेरिका के लिए बाइडन का विजन प्रेरक है। वहीं राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि मैं पीएम मोदी को काफी पहले से जानता हूं। वह व्हाइट हाउस आकर बेहद खुश हैं। आने वाले दिनों में भारत और अमेरिका के संबंधों में और मजबूती आएगी….
– व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक जारी, देखिए तस्वीरें….
– व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक करते हुए.