PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंच गये हैं और वहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात कर रहे हैं। इन दोनों शीर्ष नेताओं में दुनिया भर के तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। दुनिया के दो बड़े लोकतांत्रिक देश के नेताओं के आपसी तालमेल बिठाने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगी। यह कई मायनों में दिलचस्प होने वाली है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस मुलाकात के लेकर उत्साह दिखाया है। माना जा रहा है कि अफगानिस्तान समेत कई मामलों को लेकर अमेरिका भारत के रुख का समर्थन करता है और इस मुद्दे पर संयुक्त कदम उठाने को लेकर कोई फैसला हो सकता है।
Washington DC | Prime Minister Narendra Modi arrives at the White House to hold a bilateral meeting with US President Joe Biden pic.twitter.com/stDk43BZNj
— ANI (@ANI) September 24, 2021
इस मीटिंग को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडन भी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया है।
कई मायनों में अहम होगी मुलाकात
जब ट्रंप सरकार के बाद जो बाइडन सत्ता में आ गए, भारत औरअमेरिका के कई तरह के समीकरणों के उलट पलट होने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन अमेरिका में सत्ता बदलाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी और बाइडन की तीन बार बात हो चुकी है। हालांकि आमने सामने की यह पहली मुलाकात है। लेकिन इस यात्रा से पहले दोनों पक्षों ने काफी होमवर्क किया है। माना जा रहा कि आपसी केमिस्ट्री बनाने में माहिर मोदी की बाइडन से भी निजी स्तर पर अच्छी समझ बनेगी।