रायपुर। राजधानी में साइबर सेल और मंदिर हसौद पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कार में गांजा तस्करी कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर लाखों रूपये का गांजा जब्त किया है।
ALSO READ : बबूल के पेड़ पर लटकी मिली 52 वर्षीय अधेड़ की लाश, अज्ञात कारणों की जाँच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार तस्करों द्वारा जब्त 34 किलो गांजे की कीमत 3,40,000 रुपए बताई जा रही है। 3 लाख की कार मिलाकर आरोपियों से जप्त मशरूका की कुल कीमत है 6,40,000/- रूपये है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्व मंदिर हसौद थाना में अपराध क्रमांक 359/21 धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के भानसोज रोड ग्राम नारा स्थित विवेकानंद कालेज के पास वाहन को आता देख चिन्हांकित कर रूकवाने का प्रयास किया गया परंतु वाहन के चालक द्वारा वाहन न रोकते हुये और भी तेज गति से चलाकर भागने लगा, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अपने वाहन से आरोपियों के वाहन का पीछा व घेराबंदी करते हुये अंततः वाहन एवं उसमें सवार व्यक्तियों को पकड़ कर पूछताछ किया गया और गाड़ी की तलाशी ली गई।
ALSO READ : कार के भीतर सेक्सुअल रोमांस ने बढ़ाई कपल की मुसीबत, फिर सोशल मीडिया पर बने मजाक
गिरफ्त में आये आरोपी
1. परशुलजीत परमानिक पिता मिठाई लाल परमानिक उम्र 21 वर्ष सा. कुरूद कुटेला थाना आरंग रायपुर।
2. नरेन्द्र कुमार जांगडे पिता स्व. खोरबाहरा राम जांगडे उम्र 40 वर्ष सा. ग्राम जुगेसर थाना मंदिर हसौद रायपुर।
3. धर्मेन्द्र टंडन उर्फ बल्लू पिता स्व. मयालू टंडन उम्र 28 वर्ष सा. ग्राम मुरेठी थाना मंदिर हसौद रायपुर।