रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुरुनानक चौक स्थित एक होटल में एक डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। हालांकि लाश फंदे पर लटक रही थी, लिहाजा इसे खुदकुशी के तौर पर कायम किया गया है, लेकिन होटल के कमरे में जिस तरह की स्थिति नजर आई है, उसे देखते हुए संघर्ष से इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में यह कहा जाना कि डॉक्टर ने खुदकुशी की है, कठिन है।
मामला दो दिन पहले का बताया जा रहा है, जिसका खुलासा आज हो पाया है। गुरुनानक चौक स्थित एक होटल में डॉक्टर जितेन्द्र निर्मलकर, जिसकी उम्र 38 वर्ष बताई जा रही है, वह मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के उमरिया का निवासी है। किसी काम के सिलसिले में वह रायपुर आया हुआ था और गुरुनानक चौक स्थित होटल के एक कमरे में ठहरा हुआ था।
इस मामले में पुलिस ने कायमी कर ली है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर जितेन्द्र के साथ उसका एक दोस्त अजय निषाद भी आया था। घटना के वक्त उसने जोमेटो से मंगाए खाना को रिसीव करने होटल से नीचे जाने की बात बताई है। यह भी कहा जा रहा है कि घटना वाले दिन डॉक्टर ने छककर शराब पी थी, उसी आवेश में आकर उसने कमरे में जमकर तोड़फोड़ मचाई है।
गंज थाना पुलिस इस मामले को लेकर मृतक डॉक्टर के दोस्त अजय से पूछताछ कर रही है। बात यह भी सामने आई है कि पारिवारिक कलह की वजह से डॉक्टर बीते कुछ समय से परेशान चल रहा था। बहरहाल इस मामले की सच्चाई क्या है, इसका खुलासा पुलिस करेगी।