राजनांदगांव। जिले के धामनसरा के नदी में नहाने गया एक व्यक्ति डूब गया, जिसकी तलाश घंटों गोताखोरों के द्वारा की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।
ALSO READ : तालाब किनारे पेड़ पर लटकता मिली युवक का शव, गांव में पसरा मातम, जाँच में जुटी पुलिस
आज सुबह लगभग 8:00 बजे धामनसरा निवासी केदार निषाद नहाने के लिए नदी गया हुआ था, बांध के ऊपर से पानी के तेज बहाव की वजह से नदी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई थी, इस दौरान नहाने के लिए नदी में उतरा 38 वर्षीय केदार निषाद डूब गया। कुछ देर बाद जब वह पानी से बाहर नहीं निकला तो ग्रामीणों ने नदी के आसपास उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। जिसके बाद मोटर बोट लेकर गोताखोरों ने नदी के कुछ दूर का हिस्सा छान मारा लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक नदी में नहाने उतरा था इस दौरान डुबकी लगाने के बाद वह ऊपर ही नहीं आया।
ALSO READ : विदेश यात्रा करने वालो को कोविन एप पर मिलेगी नई सेवा,पढ़े पूरी खबर
दो बच्चों के पिता केदार निषाद के डूबने की खबर उसके घर तक पहुंची तो उसकी पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। नदी में उसकी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चलने से परिवार को अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है, तो वहीं प्रशासन के द्वारा गोताखोरों की मदद से लगातार उसकी तलाश कराई जा रही है। नदी में बाढ़ अधिक होने के चलते युवक का बहकर आगे निकल जाने की संभावना भी जताई जा रही है।