रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब खेल और खिलाड़ियों की सुविधाओं और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए जिस स्तर पर कवायद शुरु की गई है, राज्य गठन के 18 सालों तक उस पर ध्यान नहीं दिया गया। जाहिर है कि एक खिलाड़ी ही खेल और खेल भावना को समझ पाता है और आवश्यकताओं को जानता है। वही अब छत्तीसगढ़ में हो रहा है।
इन बातों का जिक्र करते हुए छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब से प्रदेश की कमान संभाली है, उनका ध्यान खेल और खिलाड़ियों से कभी नहीं हटा, जबकि एक मुख्यमंत्री की सभी जिम्मेदारियों का वे बखूबी निर्वहन करते आ रहे हैं।
दरअसल आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर और बिलासपुर में खेल और खिलाड़ियों को 42.15 करोड़ की सौगात दी। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत सरकार द्वारा स्वीकृत खेल अकादमी का शुभारंभ किया। प्रदेश में शहर से लेकर गांव तक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, ताकि प्रदेश का कोई भी प्रतिभावान खिलाड़ी अवसर से ना चूक जाए।
सीजीओए महासचिव होरा ने कहा कि बीते 15 साल तक विभिन्न खेलों के प्रतिनिधि लगातार मांग करते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब जबकि सरकार के समक्ष खेल एसोसिएशन ने कोई मांग नहीं रखी थी, ‘बिन मांगे मोती मिले’ की तर्ज पर मुख्यमंत्री ने खुद से होकर इतनी बड़ी सौगात दी है, जिसके लिए धन्यवाद जैसा बड़ा शब्द भी छोटा प्रतीत होता है।
सीजीओए महासचिव होरा ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों की भावनाओं, उनकी आवश्यकताओं को मुख्यमंत्री बघेल ने बेहतर तरीके से समझा है। यही वजह है कि वे प्रदेश के गांव तक खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं को पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पूरा छत्तीसगढ़, राज्य में खेलों से जुड़ा हुआ प्रत्येक व्यक्ति सीएम बघेल के प्रति कृतज्ञ हैं।
भारत सरकार से मिली सौगातें
सीजीओए महासचिव होरा ने बताया कि प्रदेश में खेलो इंडिया योजना के तहत हॉकी अकादमी को स्वीकृति मिल गई है, तो भारत सरकार ने ‘ONE STATE ONE GAME’ के तहत तीरंदाजी का चयन किया है। होरा ने कहा कि प्रदेश की न्यायधानी के छोटे से गांव बहतराई को राज्य सरकार ने स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर के तौर पर स्वीकृति प्रदान की है, यह अपने आप में बड़ा और निर्णायक कदम है।
सीएम ने सबसे किया संवाद
सीजीओए महासचिव होरा ने बताया कि राज्य में खेलों के विकास को किस तरह से गति दी जानी है, इसके लिए मुख्यमंत्री प्रदेश के विभिन्न खेलों से जुड़े प्रतिनिधियों से संवाद जरुर करते हैं। आज भी सीएम ने जहां उनसे प्रत्यक्ष तो आरके पिल्ले, सचिव, छग एथलिटिक संघ, जीडी गांधी, सचिव छग फूटबॉल संघ, विजय अग्रवाल, छग ओलंपिक संघ, बशीर अहमद, सीईओ छग ओलंपिक स्ंघ, मनीष श्रीवास्तव, सचिव छग हॉकी संघ, और कैलाश मुरारका, अध्यक्ष छग तीरंदाजी संघ से चर्चा की।