रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी का आज 55 वां जन्मदिन है। उनके इस खास दिवस पर छग ओलंपिक संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। सीजीओए महासचिव होरा ने परवानी के स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की।
उनके 55 वें जन्मदिन पर ग्रैंड न्यूज ने सीजीसीसी अध्यक्ष परवानी से चर्चा की, जिसमें छत्तीसगढ़ के व्यापार के परिप्रेक्ष्य में भविष्य की योजनाओं को लेकर कई बातों का खुलासा उन्होंने किया।
सीजीसीसी अध्यक्ष परवानी ने बताया कि चैंबर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दो बातों की अनुमति मांगी थी, जिसमें इस बात का जिक्र था कि छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कामर्स को रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराई जाए, जिसे व्यापारियों के लिए सुसज्जित तरीके से निर्मित कराया जा, ताकि उन्हें सुविधाएं मिल सके। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहमति प्रदान कर दी है। इस पर उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया।
वहीं छत्तीसगढ़ को लॉजिस्टिक हब के तौर पर पहचान दिलाने की कवायद पर उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सात राज्यों की सरहदों से जुड़ा हुआ है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर व्यापारिक संभावनाएं हैं। जिसके चलते सभी जिलों के विस्तार पर भी सरकार से अनुमति मिलने की बात उन्होंने कही।
इसके अलावा चर्चा में परवानी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में चैंबर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधि मौजूद हैं, लेकिन कुछ जिलों में जिला स्तर पर चैंबर ऑफ कामर्स का गठन नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि अधिकतम दो से तीन माह के भीतर इसे भी पूरा कर लिया जाएगा, इससे चैंबर ऑफ कामर्स को मजबूती मिलेगी।