रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े शहर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक पर बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। अपराध के नजरिए से यह मामला बेहद संजीदा है और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती भी है। राजधानी रायपुर के सबसे व्यस्त चौक पर स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर यदि बदमाश भाग निकलने में सफल हो गए हैं, तो उनके हौसले कितने बुलंद है, बताने की आवश्यकता नहीं है।
Read More : होटल के कमरे में नशे में धुत शख्स ने मचाई तोड़फोड़, फिर संदिग्ध हालत में फंदे पर लटकी मिली लाश
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी में शुक्रवार को दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात को एक बाइक में सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया है। चलती बाइक में बदमाशों ने एक महिला के गले में पड़े चेन को खींचा और बाइक को पूरी गति देकर मौके से भाग निकले।
https://www.youtube.com/watch?v=lQxppgF_nsw
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि वारदात में प्रयोग दोपहिया आंध्रप्रदेश पासिंग है। बाइक चालक ने जहां हेलमेट लगा रखा है, तो उसके पीछे बैठे बदमाश के चेहरे पर मास्क लगा हुआ है। अब बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर दोनों बदमाशों की तलाश करने की बात कही जा रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=t9SOeHcv9Ds