आज सुबह पूर्वी चंपारण में एक बड़ा हादसा हो गया है। एक नाव में सवार 26 लोग नाव पलटने से बूढ़ी गंडक नदी में समा गए, जिसमें से केवल 6 लोगों को निकाला जा सका है, उसमें से एक की मौत हो गई है, तो पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मामला बिहार के मोतिहारी जिले का है, जहां बूढ़ी गंडक नदी में बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना सिकरहना अनुमंडल के शिकारगंज थाना अंतर्गत गोढिया घाट के समीप की है। गोढिया गांव की 20-25 महिलाएं खर काटने के लिए नाव पर सवार होकर बुढी गंडक नदी के उस पार जाने के लिए निकली थीं। इसी दौरान नदी के बीच पहुंचते ही अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और नाव पलट गई।
इस दौरान तट पर कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने नाव को पलटते हुए देखा, तो तत्काल और लोगों को मदद के लिए बुलाया। हादसे की सूचना के तत्काल बाद ही लापता लोगों की खोजबीन के लिए गोताखोरों को लगाया गया है। सिकरहना एसडीओ, डीएसपी सहित अनुमंडल के सभी पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं, तो ग्रामीणों ने भी घाट पर ही डेरा डाल रखा है।
मोतिहारी जिले के एसपी नवीनचन्द्र झा ने बताया कि नदी से बाहर निकाले गये छह लोगों में एक की मौत हो गयी है पांच लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है। साथ ही रेस्क्यू लगातार जारी है। लोगों के मिलते ही उनके उपचार की भी व्यवस्था की गई है।