संवाददाता — विष्णु कसेरा, सूरजपुर
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में नगर में पुलिस कितनी चौकन्नी है, इसकी कलई खुलकर सामने आई है। थाना के ठीक सामने स्थित एक मोबाइल की दुकान में बीती रात चोरों ने अपना जौहर दिखाया और लाख रुपए के सामान पर हाथ साफकर निकल गए, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
पुलिस थाना के सामने किसी का घर हो, दुकान हो या फिर गोदाम हो, उसका मालिक इसे अपनी किस्मत मान बैठता है और सुरक्षा की गारंटी समझ लेता है, लेकिन छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में उल्टी गंगा बह रही है। यहां ठीक पुलिस थाना के सामने संचालित मोबाइल दुकान पर अज्ञात चोरों ने हाथ की सफाई का मुजायरा कराया है।
आज सुबह जब दुकान संचालक ने शटर उठाया, तो उसकी आंखे भीतर का नजारा देखकर फटी रह गईं। बाहर शटर से ताला गायब था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। दुकान के अंदर चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। सारा सामान बिखरा पड़ा था। दुकान संचालक के मुताबिक उसकी दुकान से करीब 1 लाख रुपए का सामान पार हो गया है।
अब इससे बड़ी विडंबना भला और क्या हो सकती है कि पुलिस थाना के सामने दुकान होने के बावजूद चोरों में इतना हौसला था कि उन्होंने शटर में लगे ताला को तोड़ लिया। शटर उठाकर भीतर दाखिल भी हो गए, सारा सामान समेटकर बकायदा उसी रास्ते निकल भी गए और शटर भी गिरा गए। इतने के बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगी। जाहिर है कि ऐसे में शहर की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है।