नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) एक महान स्वतंत्रता सेनानी की अनकही कहानी है, जिसका टीजर (Sardar Udham teaser) आज रिलीज किया जा चुका है. इस फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार ने किया है, जबकि किनो वर्क्स के साथ मिलकर राइजिंग सन फिल्म्स ने इस अमेजन ओरिजिनल मूवी को प्रॉड्यूस किया है.
अमेजन प्राइम वीडियो ने एक जबरदस्त रोमांचक कहानी अमेजन ओरिजिनल मूवी विक्की कौशल स्टारर ‘सरदार उधम’ का टीजर लॉन्च कर दिया. शूजीत सरकार ने इस अमेजन ओरिजिनल मूवी का निर्देशन किया है, जबकि रॉनी लाहिरी और शील कुमार इसके निर्माता हैं. फिल्म दशहरे के दौरान 16 अक्टूबर, 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है
कौन है सरदार उधम : उधम सिंह कम्बोज (26 दिसम्बर 1899 – 31 जुलाई 1940) भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी एवं क्रांतिकारी थे। उन्होंने जलियांवाला भाग के समय पंजाब के गर्वनर जनरल रहे में जाकर गोली मारी। कई इतिहासकारों का मानना है कि यह हत्याकांड ओ’ ड्वायर व अन्य ब्रिटिश अधिकारियों का एक सुनियोजित षड्यंत्र था, जो पंजाब पर नियंत्रण बनाने के लिए किया गया था ।