रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक शख्स को देशी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से बरामद कारतूस जिंदा था, जिसकी वजह से हड़कंप मचा हुआ है। हाथ में हथियार लिए घुमने के पीछे वजह क्या थी? पुलिस को इस बड़े सवाल के जवाब का इंतजार है। जबकि एक दिन पहले ही रायपुर कप्तान ने अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने की हिदायत राजधानी के सभी थानेदारों को दी है।
देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्त में आए शख्स का नाम हरीश कुमार सेन बताया जा रहा है। तेलीबांधा पुलिस ने इस शख्स को वीआईपी रोड स्थित लवकुश आश्रम से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मौत के सामान के साथ गिरफ्तार यह शख्स जेल में कैद आशाराम के लवकुश आश्रम का केयर—टेकर है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल हथियार के साथ गिरफ्तार आरोपी हरीश सेन के संदर्भ में इतनी ही जानकारी सामने आ पाई है। आरोपी हरीश मूल रुप से कहां का निवासी है, उसके पास देशी कट्टा और जिंदा कारतूस कहां से आया ? इस मौत के सामान को उसने किससे और क्यों लिया ? इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस को अभी निकालने हैं।