रायपुर। विश्वविद्यालय कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में राज्यपाल अनुसूईया उईके ने कई एजेंडो पर विस्तार से चर्चा की। राज्यपाल ने कहा कि सभी विश्वविद्यालय के कुलपति कॉलेजों का दौरा करेंगे। छत्तीसगढ़ के कई कॉलेजों को नैक का दर्जा मिला है, कैरियर महाविद्यालय प्रकोष्ठ की स्थापना की जाएगी ।
वहीं उच्च शिक्षा विभाग मंत्री उमेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में नई शिक्षा नीति को लेकर कमेटी बनाई गई है, सभी विश्वविद्यालयों में प्लेसमेंट एजेंसी होगी। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। कॉलेजों में प्राचार्य के लिए भी विज्ञापन निकाला है, यूजी-पीजी प्रोफेसरों का प्रमोशन भी किया जा रहा है। कॉलेजों में 10,000 से ज्यादा सीट बढ़ाई गई्ं हैं।