रायपुर। राजधानी रायपुर में फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गैंग के दो शातिर आरोपित को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। यह गैंग प्रदेश में रायपुर नगर निगम की फर्जी आइडी बनाकर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर पर देते थे, सार्टिफिकेट बनाकर 10-10 हजार रुपए लेते थे। दोनो गिरफ्तार आरोपित चाइस सेंटर संचालक हैं।
Also Read : प्रदेश में आज 30 नए कोरोना मरीज़ों की पुष्टि, इस ज़िले में एक मरीज़ की मौत
जानकारी के मुताबिक चाइस सेंटर संचालक युगल किशोर वर्मा और नयन काबरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। गैंग का सरगना मोहम्मद रहीमुद्दीन फरार है। पुलिस ने 2 लेपटाप, मोबाइल समेत दस्तावेज जब्त किया है। नगर निगम के रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) शाखा ने पुलिस में की थी शिकायत। कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई की।