इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 43वें मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रायल्स के खिलाफ मुकाबला खेला जाना है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आज के इस मुकाबले में दोनों टीमों ने बदलाव के साथ उतरने का फैसला लिया है।
बैंगलोर की टीम में काइले जैमिसन की जगह जार्ज गार्टन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। इस मैच से साथ जार्ज आइपीएल डेब्यू करने जा रहे हैं। राजस्थान ने प्लेइंग इलेवन में कार्तिक त्यागी को जयदेव उनादकट की जगह शामिल किया है।
इस वक्त टूर्नामेंट में राजस्थान के लिए जीत बहुत ही ज्यादा जरूरी हो चुकी है। 10 मैच खेलने के बाद टीम के खाते में महज 4 जीत है और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक चुका है। बैंगलोर की टीम ने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ जीत हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया था। 10 मैच खेलने के बाद टीम ने 6 जीत दर्ज कर 12 अंक हासिल किए हैं।
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाद अहमद, डेनियल क्रिस्टियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मुहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रायल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
एविन लुइस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, तबरेज शम्स, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान और जयदेव उनादकट।