निश्चित तौर पर यह खबर चौंकाने वाली है कि कोई शख्स चुनाव मैदान में उतरता है और हार जाता है, उसके बाद उसके पति को लोग फूलों के साथ नोटों का माला पहनाते हैं। जब गिनती की जाती है, वह रकम छोटी—मोटी नहीं, बल्कि 71 लाख रुपए निकलती है।
मामला राजस्थान के मारवाड़ का है। जोधपुर जिले के भोपालगढ़ के बारनी खुर्द गांव में ब्रह्माकुमारी पारासरिया ग्राम प्रधान के लिए चुनाव मैदान में उतरी थी। गांव में मजबूत पकड़ होने के बाद भी जीत के लिए जरूरी मत कम पड़ गए और वह हार गई। ब्रह्माकुमारी भले ही ग्राम प्रधान का चुनाव हार गई, लेकिन मतदाताओं को उसने जीत लिया।
इसी बात का परिणाम है कि प्रधान का चुनाव हारने के बाद गांव के लोग उसकी मदद के लिए उमड़ पड़े। महिला प्रत्याशी ने चुनाव परिणाम के बाद धन्यवाद सभा का आयोजन किया, जिसमें बड़ी तादाद में लोग जुटते गए और सभी फूलों के साथ नोटों की माला महिला प्रत्याशी के पति के गले में डालते चले गए।
यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। जब धन्यवाद सभा का समापन हुआ और सभी अपने घरों के लिए चले गए। उसके बाद फूलों और नोटों की माला लिए महिला प्रत्याशी और उसके पति जब घर पहुंचकर नोटों की गिनती करने लगे, तो उनके भी होश उड़ गए। वजह, जब गिनती पूरी हुई, तो सहयोग राशि 71 लाख पहुंच गई थी।