आने वाले तीन साल राजनीतिक नजरिए से काफी ज्यादा अह्म हैं। साल 2022 में पंजाब का विधानसभा चुनाव है। बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में पंजाब कांग्रेस की जो स्थिति है, वह नाजुक हालात में हैं। पहले दबावपूर्ण राजनीति के चलते जहां मुख्यमंत्री की कुर्सी कैप्टन अमरिंदर से छिन गई, तो इसके सूत्रधार रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा देकर सियासत को और ज्यादा गर्म कर दिया।
Read More : POLITICAL NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश के दो बड़े बयान, बोले हर कदम राजनीतिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए, सिब्बल पर कहा यह VIDEO
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से कैप्टन अमरिंदर सिंह का भाजपा के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात का दौर जारी है। गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात को राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है, दूसरी तरफ भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी अह्म कड़ी है, तो अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से कैप्टन की मुलाकात, कई मायनों से दिलचस्प है।
Read More : ‘उसके हाथ मेरे पैंट में थे’, बबीता जी ने बताई वो दर्दनाक दास्तां,
इन सबके परे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने अपने सियासी भविष्य को लेकर खुलासा कर दिया है। भाजपा का दामन थामने के कयासों का उन्होंने पटाक्षेप करते हुए कहा कि वे अभी तक कांग्रेस में हैं, लेकिन आगे नहीं रहेंगे, पर भाजपा में भी शामिल नहीं होंगे।