रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दोपहर होते ही मौसम ने अचानक जोरदार करवट ली। सुबह की कड़ी धूप के बाद से आसमान में काले बादल मंडराने लगे थे। आखिरकार दोपहर होते ही बादलों ने बारिश बनकर बरसना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि यह बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोन गुलाब का ही असर है। गुलाब तूफान की वजह से गुजरात में जोरदार बारिश हो रही है, तो तेज हवाओं ने लोगों को घरों पर ही बांधकर रख दिया है।
राजधानी में मौसम ने ली करवट, गुलाब तूफान का असर, गर्मी से राहत pic.twitter.com/7Y97ThQWYM
— grandnews.in (@grandnewsindia) September 30, 2021
प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को प्रचंड गर्मी के बाद उमस ने लोगों को काफी परेशान किया। आज भी सुबह कड़ी धूप थी, लेकिन वक्त के साथ आसमान घने बादलों से घिरता चला गया, जिसकी वजह से उमस और बेचैनी बढ़ गई थी। दोपहर 12 बजे के बाद से राजधानी में आसमान पर बादलों के घुमड़ने की शुरुआत हो गई थी। वहीं घंटेभर तक तेज उमस के बाद आखिरकार बारिश होने लगी।
राजधानी में बदला मौसम, तेज हवाओ के साथ झमाझम बारिश शुरू pic.twitter.com/33ayQJ9qTJ
— grandnews.in (@grandnewsindia) September 30, 2021
मौसम विज्ञान की मानें तो यह गुलाब साइक्लोन का ही असर है, जो इस वक्त गुजरात के सूरत में कहर बरपा रहा है। बंगाल की खाड़ी से उठे इस गुलाब तूफान के ओड़िशा और आंध्रप्रदेश के तट से टकराने के बाद वापसी के आसार थे, लेकिन यह आगे बढ़कर गुजरात पहुंच चुका है, जिसका स्वाभाविक असर मध्य भारत, पश्चिम भारत में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बारिश के बाद अब भारत में गुलाबी ठंड की दस्तक हो सकती है।