अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां कस्तूरबा गांधी छात्रावास (KGBV) में छात्राओं की अश्लील वीडियो बनाने का आरोप स्कूल की ही एक महिला साइंस टीचर पर लगा है। आरोप है कि छात्रावास में कपड़े बदलते व नहाते वक्त छात्राओं की कई बार अश्लील वीडियो बनाई है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब एक छात्रा की तबीतय खराब हो गई। हालांकि, मामला खुलने के बाद आऱोपी महिला टीचर मौके से फरार हो गई
ALSO READ : अंग्रेजो को भारत का झटका, देश में प्रवेश के बाद इतने दिनों तक रहना होगा क्वारेंटाइन
मिली जानकारी के अनुसार मामला अलीगढ़ जिले के थाना मडराक इलाके के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि महिला टीचर का नाम रूबी राठौर है वो यहां पर साइंस पढ़ाती थी। रूबी पर आरोप है कि उसने छात्रावास में छात्राओं की कई बार अश्लील वीडियो बनाई है। महिला टीचर रूबी राठौर पर यह भी आरोप है कि उसने छात्राओं को धमकी भी दी थी कि अगर उन्होंने किसी को इस मामले की शिकायत की तो उनके घर वालों को झठे मुकदमे लगवा कर फंसा दिया जाएगा। इतना ही नहीं, उनकी वीडियो भी वायरल कर दी जाएगी।
ALSO READ : मकानमालिकों को रायपुर SP का आदेश, जल्द दें किरायेदारों की जानकारी, नहीं तो होगी कार्रवाई
परिजनों में आक्रोश
टीचर की धमकी के बाद एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, जब इस बात की जानकारी जब बच्चियों के परिजनों को हुई तो हंगामा खड़ा हो गया और एकत्रित होकर शिकायत करने छात्रावास पहुंच गए। इसके बाद जांच अधिकारी छात्रावास पहुंचे, लेकिन आरोपी टीचर अपने मोबाइल के साथ फरार हो गई।
वीडियो वायरल होने के डर से बच्चो की तबियत बिगड़ी
टीचर के फरार होने और इस बात की जानकारी होने पर गुरुवार की शाम को कई और छात्राओं की यह सोचकर ही तबियत खराब हो गई। दरअसर, उन्हें इस बात का डर सताने लगा कि अब कहीं आरोपी टीचर वीडियो या फ़ोटो वायरल न कर दे? क्योंकि अब सभी को उसकी करतूत पता चल गई है। वहीं, छात्राओं की तबीयत खबर होने की सूचना पर हॉस्टल प्रशासन ने उन्हें आनन-फानन में स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया।