नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई में हो रहे एक्सपो 2020 में इंडिया पवेलियन के शुभारंभ के मौके पर दुनिया को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, “भारत इस एक्सपो में सबसे बड़े पवेलियनों में से एक के साथ भाग ले रहा है। मुझे विश्वास है कि यह एक्सपो यूएई और दुबई के साथ हमारे गहरे तथा ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगा।”
दुबई एक्सपो में इंडिया पवेलियन के लॉन्च के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “आज का भारत दुनिया के सबसे खुले देशों में से एक है- सीखने के लिए खुला, दृष्टिकोण के लिए खुला, नवाचार के लिए खुला, निवेश के लिए खुला। मैं आपको हमारे देश में आने और निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं। आज भारत अवसरों का देश है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन से पहले ही इस बारे में जानकारी दी दी थी कि वह एक्सपो 2020 में इंडिया पवेलियन के शुभारंभ के मौके पर संबोधित करेंगे। हालांकि, उनके संबोधन के समय में थोड़ी देरी हुई।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, “लगभग 8:10 बजे, मैं #Expo2020Dubai में लुभावने इंडिया पवेलियन के शुभारंभ पर अपनी टिप्पणी साझा करूंगा। हमारे पवेलियन की थीम- ‘खुलापन, अवसर, विकास’ है, यह सिद्धांत हैं, जिनके लिए भारत प्रतिबद्ध है। यह भारत की विविधता और निवेश क्षमता पर प्रकाश डालता है।”