हर वर्ष की भांति हेल्पेज इंडिया द्वारा 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया, इस बार कार्यक्रम का आयोजन प्रेस क्लब रायपुर, मोतीबाग में किया गया था। कार्यक्रम का विषय था “वरिष्ठजनों के लिए बेहतर कल का निर्माण”। इस विषय स्वास्थ्य, आय,गरिमा जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे वरिष्ठ नागरिकों के बेहतर एवं सम्मानजनक जीवन यापन हेतु उस पर चिंतन करना, उस पर चर्चा करना था। हमारे इस उद्देश्य में हमारा मार्गदर्शन करने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री टी. एस. सिंह देव जी वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े और उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज मे होते रहने चाहिए जिससे कि समाज मे वरिष्ठ नागरिकों के लिए और कार्य किये जा सके और उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके।
साथ ही विशेष अतिथि के रूप में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीमती मीरा बघेल जी द्वारा कोरोना वैक्सीन और इस महामारी में हमारे ngos की भूमिका एवं उनके योगदान पर उन उन्होंने प्रकाश डाला और उनके प्रति सम्मान प्रकट किया, साथ ही उन्होंने हेल्पेज इंडिया का बुजुर्गों के प्रति किये जा रहे कार्यो और अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आभार प्रकट किया।
पद्मश्री छोलीवुड सुपरस्टार श्रीअनुज शर्मा के द्वारा onefortheages कार्यक्रम का राज्य में विमोचन किया गया और उन्होंने बताया कि कैसे बुजुर्गों के अकेलेपन और एकांत जैसी समस्याओं को उन्हें घर के छोटे छोटे कार्यो में व्यस्त रख कर ऐसी समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है।
यूनिसेफ स्टेट चीफ श्री जोब जकारिया ने अन्तरपीढ़ी गैप को कम करने पर चर्चा की और onefortheages अभियान की सराहना की क्योंकि इस अभियान के माध्यम से बच्चे युवा और बुजुर्ग तीनो वर्गो को साथ ले कर अन्तरपीढ़ी के समस्या को दूर करने में सहायता मिलेगी।
हेल्पेज इंडिया के स्टेट हेड श्री शुभांकर बिस्वास के द्वारा आज के दिवस पर कार्यक्रम के विषय वृद्धजन हेतु बेहतर कल का निर्माण (स्वास्थ्य, आय,गरिमा) इन विषयो पर चर्चा की गई जिसमे उन्होंने बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोसे लेने, वृद्धापेंशन को एक सम्मान जनक रूप प्रदान करने और बुजुर्गों के लिए स्वसहायता समूह के माध्यम से आजीविका के विकल्प तलाशे जाने और उन्हें एक सम्मान पूर्वक जीवन यापन में सहायता प्रदान करने जैसे विषयों पर अपनी बात रखी। गत वर्ष मे जिन साथियो को हमने खो दिया उन्हें श्रीमती यमला साहू जी द्वारा श्रधांजलि अर्पित की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री टी. एस. सिंह देव जी वर्चुअल माध्यम से एवं इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीमती मीरा बघेल, पद्मश्री छोलीवुड सुपरस्टार श्री अनुज शर्मा, यूनिसेफ स्टेट हेड श्री जोब जकारिया, हेल्पेज इंडिया स्टेट हेड श्री शुभांकर बिस्वास, हेल्पेज इंडिया प्रबन्धक श्री किंग्शुक साहा, हेल्पेज हेल्पलाइन काउंसलर अमित कुमार भौमिक, महासमुंद के निदान गैर सरकारी संगठन से सुरेश शुक्ला जी, अनमोल फाउंडेशन से संजय शर्मा जी, लायंस वृद्धाश्रम के अध्यक्ष डॉ. अरविंद जी, वरिष्ठ नागरिक संगठन से श्रीमती यमला साहू एवं सदस्य, संजीवनी वृद्धाश्रम से वरिष्ठ नागरिक एवं विभिन्न वरिष्ठ नागरिक एवं पत्रिका जगत से अनिक साथी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।