KKR vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग के 45वें लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दुबई में पंजाब किंग्स के साथ हो रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
पंजाब ने किए तीन बदलाव, क्रिस गेल टीम से बाहर
क्रिस गेल ने आइपीएल से हटन का फैसला किया और वो बायो-बबल से बाहर हो गए और टीम में उनकी जगह अब फेबियन एलन को शामिल किया गया तो वहीं पंजाब की प्लेइंग इलेवन में मनदीप सिंह और हरप्रीत बराबर की जगह मयंक अग्रवाल और शाहरुख खान को शामिल किया गया। केकेआर ने इस मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए। लाकी फर्ग्यूसन और संदीप वारियर टीम से बाहर किए गए और इनकी जगह टिम साइफर्ट और शिवम मावी को टीम में जगह दी गई।
पंजाब की प्लेइंग इलेवन-
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मयंक अग्रवाल, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुडा, फेबियन एलन, नाथन एलिस, मो. शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
केकेआर की प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नीतिश राणा, दिनेश कार्तिक, टिम साइफर्ट, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम 11 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर है तो वहीं पंजाब किंग्स 11 में से चार मैच में जीत दर्ज करते हुए 8 अंक के साथ इस समय छठे नंबर पर मौजूद है। प्लेआफ में आगे बढ़ने के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला जीतना जरूरी है।