सियासी उठापठक और लगातार जारी खींचतान के बाद कांग्रेस की स्थिति अब भी पंजाब में सुधर नहीं पाई है। ऐन विधानसभा चुनाव के पहले पंजाब में जिस तरह के हालात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की जिद की वजह से बने हैं, उसका परिणाम है कि पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को और भी ज्यादा मुश्किल के हालातों से जूझना पड़ रहा है। इधर कैप्टन पर दबाव बनाकर उनसे सत्ता हथिया ली गई, तो चन्नी के सत्ता संभालते ही सिद्धू ने इस्तीफा पेश कर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी से पहली मुलाकात
इस बीच पंजाब से नई और अह्म जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक सियासी उठापठक और खींचतान के बीच पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज दिल्ली जाएंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक आज चन्नी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे और पंजाब सरकार की स्थिति से अवगत कराते हुए भावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। यह उनकी प्रधानमंत्री मोदी से पहली मुलाकात होगी। वहीं वे देश में प्रस्तावित तीन कृषि कानून को भी वापस लिए जाने का प्रस्ताव पीएम मोदी के समक्ष रखेंगे।
जानकारी जो सामने आई है, उसके मुताबिक आज दिल्ली प्रवास के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात करने वाले हैं। ताजा परिस्थितियों को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू से हुई चर्चा को लेकर भी कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं से चर्चा करेंगे।
नए फार्मूले पर चर्चा
विदित है कि कांग्रेस से इस्तीफे की पेशकश के बाद कल नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की है और नए फार्मूले पर चर्चा की है। माना जा रहा है कि जिस फार्मूला को सिद्धू चाहते हैं, उसे पार्टी आलाकमान से चर्चा के बाद ही स्वीकृति मिलेगी।
पंजाब कांग्रेस में मचा घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच 2 घंटे की मुलाकात के बाद भी विवाद खत्म नहीं हुआ है. वहीं दूसरी तरफ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने के ऐलान से पार्टी में खलबली मची हुई है, जो चन्नी सरकार के लिए भी बड़ी मुसीबत हो सकती है.