रायपुर। पाॅलीथिन से पर्यावरण को हो रहे नुकसान से लोगों को जागरूक करने लिए ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर द्वारा भव्य पदयात्रा निकाला गया। जिनका उद्देश्य शहरवासियों को पॉलिथीन मुक्त शहर बनाना है।
जनसंपर्क अधिकारी शशीकाॅंत यदु ने बताया की ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर द्वारा आज शहर को पाॅलीथिन मुक्त करने के लिए आजाद चैक ब्राम्हण पारा से तात्यापारा से डी.के.एस चैक से मोती बाग गार्डन तक भव्य जनजागरूकता पद या़त्रा रैली निकाली गई। इस पद यात्रा का मुख्य उददेश्य रायपुर शहरवासियों को पाॅलीथिन मुक्त करने हेतू जागरूक करना था। जिसकी शुरूवात आजाद चैक गांधी प्रतिमा को फुलमाला अर्पणकर एवं गायत्री पंत्रोपचार के साथ किया गया। तत्पश्चात संस्था के सदस्यों द्वारा रायपुर शहर को पाॅलीथिन मुक्ति के लिए शपथ ग्रहण किया गया।
इस अवसर संस्था के संस्थापक अमिताभ दुबे ने पदया़त्रा मे शामील सभी लोगो को बापू के द्वारा देशहीत में किये गये कार्यो याद दिलाया गया, संस्था की इस पद या़त्रा में ग्रीनआर्मी के सदस्यों के आलावा रायपुर शहरवासी भी अधिक संख्या में उपस्थित रहे। लगभग 150 से 200 लोगों की इस पदयात्रा में कोरोना पोर्टोकाल को विशेष रूप से घ्यान में रखा गया रैली दौरान सेनेटाईजर एवं मास्क का भी उपयोग किया गया, तत्पश्चात रैली जयस्तंभ चैक होते हुए डी.के. एस चैक ( शास्त्री चैक) पहुंचा जहां लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा को फुलमाला अर्पित कर देशहीत मे किये गये कार्योे को याद किया गया, जिसके पश्चात संस्था की रैली रधुपति राघव राजा राम गीत एवं विभिन्न संदेशात्मक बेनर पोस्टर के साथ आगे बढ़ते हुए, मोंतीबाग गार्डन में जाकर समाप्त हुआ, ज्ञात हो संस्था लगातार विभिन्न माध्यमों से शहरवासीयों को पाॅलीथिन मुक्ति हेतु जागरूक करने का प्रयास कर रही है जिसमें संस्था के सदस्यों के अलावा रायपुरवासीयों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
संस्था द्वारा पूर्व में रायपुर शहर को पाॅलीथिन मुक्त करने हेतु प्रेस कान्फ्रेन्स लिया गया जिसमें सभी मिडिया एवं शहरवासीयों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ, शहरवासीयों का कहना है कि पाॅलीथिन पाबंदी हेतू शासन प्रशासन द्वारा प्रतिबंधात्क कार्यवाही तो किया जाता है किन्तु कड़ी कार्यवाही नही होने के कारण पाॅलीथिन का उपयोग बहुत ही धडल्ले से चल रहा है। पहले के जमाने में बहुत ही सुन्दर कागज की थैलीयों को उपयोग किया जाता था, किन्तु अब पाॅलीथिन बैग में समान लेना फैशन सा बन गया है जिसका दुष्परीणाम आज मानव जीवन को विभिन्न भयंकर महामारी का सामना करना पड़ रहा हैै, पाॅलीथिन उपयोग से इसी तरह के विभिन्न समस्याओं का सामना करते शहरवासीयोें को अक्सर देखा गया है।
वर्तमान में कुछ दिनों पहले रायपुर शहर मे भारी बारीश हुई जिससे रायपुर के मुख्य चैक चैराहे जल मग्न हो गये थे कारण पाॅलीथिन से नालियोें का जाम होना पाया गया, ऐसे ही पाॅलीथिन भरे कचरे को खाने से खुले मे घुम रहे मवेशियों को भी मौत का सामना करना पड़ रहा है।
संस्था रायपुर शहर में पाॅलीथिन मुक्ति की शुरूवात गोकुल नगर सफाई अभियान से करने जा रही है आज निकाले गये पदया़त्रा में शहरवासीयों को कागज के थैले एवं स्टीगर बांटकर संदेश देने का प्रयास भी संस्था द्वारा किया गया। इस कार्य में संस्था को लगातार प्रिंट मिडिया, इलेक्ट्रानिक मिडिया, शहरवासी तथा स्थानीय निवासीयों का सहयोग मिलता रहा है। कल सुबह पुनः गोकुल नगर में इसी आश और विश्वास के साथ हम कार्य प्रारंभ करने जा रहे है, गोकुल नगर एक ऐसा क्षे़त्र है जहां शहर के गौपालकों को एक साथ बसाया गया है, जिसके आसपास के क्षेत्र में भारी मा़त्रा में पाॅलीथिन पाया गया था, जिसे नगर निगम के साथ एवं सहयोग से हटा दिया गया था किन्तु लोगों में जागरूकता की कमी के कारण पुनः गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। जिसके कारण संस्था इस मुहिम की शुरूवात गोकुल नगर से प्रारंभ करने जा रही है आज की इस पदया़त्रा रैली मे संस्था संस्थापक अमिताभ दुबे, पी.के साहू, महंत देवदास महराज, हरदीप कौर, मोहन वल्र्यानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आज के पदया़त्रा की सफलता के लिये संस्था के संस्थापक अमिताभ दुबे ने शहरवासीयों, पुलिसकर्मीयों, शासन प्रशासन, ग्रीनआर्मी परिवार एवं उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया है।