आतंक के पर्याय पाकिस्तान में भी खुशनुमा माहौल बनाने वाले, देश को हंसाने वाले कॉमेडियन, जिन्हें ‘किंग ऑफ कॉमेटी’ कहा जाता था, आज दुनिया से रूख्सत हो गए। उन्होंने ना केवल पाकिस्तान, बल्कि भारत को भी अपनी बेहतरीन कॉमेडी से हंसाया है। किंग ऑफ कॉमेडी के नाम से मशहूर उमर शरीफ 66 साल के थे। बेहतरीन कॉमेडियन उमर लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उनकी जान की सलामती के लिए इलाज हेतु एयर एंबुलेंस से कराची से वॉशिंगटन ले जाया जा रहा था, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर जर्मनी में ही इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ गई।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक उमर शरीफ को उनकी पत्नी जरीन गजल एयर एंबुलेंस से यूएस के लिए रवाना हुईं थी। बिगड़ते हालात की वजह से बुधवार को उन्हें जर्मनी के नूर्मबर्ग अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें दोबारा यूएस भेजने की तैयारी थी, लेकिन इससे पहले ही उनकी सांस ने जवाब दे दिया।
बेहद चौंकाने वाली हकीकत जो सामने आई है कि इस ‘किंग ऑफ कॉमेटी’ की जान की सलामती के लिए 10 सितंबर को पाकिस्तान के टेलीविजन होस्ट वसीम बादामी ने उमर का एक वीडियो जारी किया था। साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से उनके इलाज के लिए मदद मांगी थी। साथ ही भारतीय सिंगर दलेर मेंहदी ने भी इमरान से उमर शरीफ का इलाज करवाने की अपील की थी। इसके बाद पाकिस्तानी सरकार ने 11 सितम्बर को एक मेडिकल बोर्ड बनाया। इस बोर्ड ने कॉमेडियन को इलाज के लिए विदेश भेजने का फैसला किया था। 16 सितंबर को उमर शरीफ को यूएस का वीजा मिला था। उनके इलाज के लिए सिंध सरकार ने 40 मिलियन रुपए की मंजूरी दी थी।