आईपीएल के 49वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला चल रहा है। सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। लेकिन कप्तान विलियम्सन का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ। हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना सकी। सर्वाधिक रन कप्तान केन विलियम्सन ने बनाये, जो 26 रन बनाकर रनआउट हो गये। बाकी के ज्यादातर बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। अब्दुल समद और प्रियम गर्ग ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन वो भी लंबी पारी नहीं खेल सके। कोलकाता की ओर से टिम साउदी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।
KKR ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए टिम साइफ़र्ट की जगह शाक़िब अल हसन को जगह दी है। सनराइज़र्स हैदराबाद में जम्मू कश्मीर के घरेलू खिलाड़ी उमरान मलिक को मौक़ा मिला है। अगर मुकाबलों की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स हमेशा से ही सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ हावी रहा है और 20 मुक़ाबलों में 13 बार मैच कोलकाता के पक्ष में गई है। हालांकि पिछले तीन वर्षों में इन दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मुक़ाबले हुए हैं और उसमें कोलकाता ने 4 और हैदराबाद ने 3 बार मैच में जीत हासिल की है। KKR के लिए इस मैच में जीत अहम है, क्योंकि इससे प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी उम्मीदों को मज़बूत मिल सकती है। उनके पास सबसे अच्छा नेट रन रेट भी है। ऐसे में आज की जीत प्लेऑफ में उनकी जगह पक्की कर सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स : प्लेइंग XI
1. शुभमन गिल, 2. वेंकटेश अय्यर, 3. राहुल त्रिपाठी, 4. नितीश राणा, 5. ओएन मोर्गन (कप्तान), 6. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7. शाकिब अल हसन, 8. सुनील नारायण, 9. टिम साउदी, 10. शिवम मावी, 11. वरुण चक्रवर्ती
सनराइज़र्स हैदराबाद : प्लेइंग XI
1. जेसन रॉय, 2. ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), 3. केन विलियमसन (कप्तान), 4. प्रियम गर्ग, 5. अभिषेक शर्मा, 6. जेसन होल्डर, 7. अब्दुल समद, 8. राशिद ख़ान, 9. भुवनेश्वर कुमार, 10. सिद्धार्थ कौल, 11. उमरान मलिक