रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से चोरी की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ गुढ़ियारी स्थित ज्वेलरी दुकान में चोरो ने धावा बोला और एक से डेढ़ करोड़ के जेवरात लेकर फरार हो गए है। दूकान का नाम नवकार ज्वेलर्स है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले धमतरी में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के बाद राजधानी में भी उसी पैटर्न पर चोरों ने हाथ साफ़ किया है। चोरों ने पीछे छत से ग्रिल मशीन से छेदकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल, अभिषेक माहेश्वरी मौके पर पहुंचे है।
एसएसपी ने कहा कि घटना बड़ी है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है।
पुलिस को जो प्राथमिक जानकारी मिली है, उसमें कुछ दिन पहले ही आए किराएदारों पर शक है। वारदात के बाद संदिग्ध गायब हैं। सीसीटीवी फुटेज में उनका क्लू मिला है। जानकारी के मुताबिक एक से डेढ़ करोड़ की चोरी की बात सामने आ रही है। आरोपी सिर्फ सोने की ज्वेलरी लेकर गए हैं।
आगे बताया गया कि घटना कल देर रात की। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि तीन दिन पहले ही इस कृत्य को अंजाम देने के लिए जेवेलर्स दुकान से लगी जलाराम वस्त्रालय के ऊपर अज्ञात युवकों ने कमरा किराये पर लिया था। उन्होंने सेंधमारी करते हुए ज्वैलर्स दुकान में घुस लॉकर को भी मशीन से काटकर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ किया है। मामले की सूचना मिलते ही गुढ़ियारी थाना पुलिस टीम सहित साइबर की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मुखबिरों का तंत्र भी सक्रिय कर दिया है, ताकि जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर चेकिंग बढ़ा दी है।