‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का शायद ही ऐसा कोई किरदार है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक के जेहन में न बसा हो। ‘जेठालाल’ से लेकर ‘तप्पू’ ‘नट्टू काका’ और ‘डॉ. हाथी’ के किरदार ने सबके दिलों पर राज किया। जिस तरह डॉ. हाथी का किरदार निभाने वाले ऐक्टर कवि कुमार आजाद की मौत पर लोगों का दिल टूटा था, आज वैसे ही टूटा है। डॉ. हाथी यानी कवि कुमार आजाद की तरह ही नट्टू काका (घनश्याम नायक) भी लोगों के दिलों में रच बस गए थे।
दोनों ही ऐसे किरदार रहे, जिन्होंने सबके दिलोंदिमाग पर अपने एक्टिंग की एक अलग और अमिट छाप छोड़ी है। कवि कुमार आजाद का साल 2018 में निधन हो गया था और अब घनश्याम नायक भी चल बसे।
काम के प्रति दीवानगी
घनश्याम नायक ऐक्टिंग को लेकर इतने दीवाने थे कि वह आखिरी सांस तक काम करना चाहते थे। उनकी आखिरी इच्छा थी कि वह मेकअप पहनकर ही मरें। इसका जिक्र घनश्याम नायक ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में किया था। घनश्याम नायक ने कहा था, ‘मैं आखिरी सांस तक काम करना चाहता हूं। जब तक जिंदा हूं तब तक इस इंडस्ट्री में काम करना चाहता हूं, ऐक्टिंग करना चाहता हूं। मेरी आखिरी इच्छा है कि मैं मेकअप पहनकर ही मरूं।’