रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यूपी की राजधानी लखनऊ के लिए प्रस्थान करने वाले थे, लेकिन उनके विमान की लैंडिंग पर रोक लगा दी गई है। यूपी सरकार ने विमानपतन प्राधिकरण को जारी एक पत्र में सीएम बघेल और पंजाब के उप मुख्यमंत्री रंधावा की यात्रा को अनुमति प्रदान ना किए जाने संदर्भ में लिखा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों की नृशंस हत्या के बाद अब यूपी सरकार नागरिक अधिकार से भी लोगों को वंचित कर रही है। उन्होंने पूरी घटना की निंदा करते हुए कहा कि ‘मेरे प्रवास को प्रतिबंधित किया जाना, इसका ज्वलंत उदाहरण है।’
Related News : सीएम बघेल के लखनऊ प्रवास पर, यूपी सरकार ने लगाई रोक, आखिर क्यों..? VIDEO
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेताओं के विमान लैंडिंग पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात पर कहा कि वारदात की जगह लखीमपुर है, लेकिन प्रतिबंध लखनऊ में लगाया जा रहा है, जो इस बात को साबित करता है कि यूपी सरकार विपक्ष से खौफजदा है।
धारा 144 लखीमपुर में लगी है, फिर लखनऊ आने से क्यों रोका जा रहा है? pic.twitter.com/9q2TLEwTPE
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 4, 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पूरे मामले को लेकर निंदा प्रस्ताव व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार कांग्रेस नेताओं के विमान से आने पर प्रतिबंध लगा सकती, लेकिन दूसरे मार्ग को नहीं रोक सकती।