समंदर के बीच क्रूज में ड्रग्स पार्टी बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को बहुत ही ज्यादा महंगी पड़ गई है। आर्यन खान सहित क्रूज शिप- कॉर्डेलिया द इम्प्रेस में ड्रग्स पार्टी कर रहे उसके दोस्तों को शनिवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हिरासत में लिया था। इन सभी पर ड्रग्स सेवन करने समेत सर्व करने जैसा गंभीर आरोप है। NCB ने आर्यन खान सहित गिरफ्तार अन्य लोगों को 11 अक्टूबर तक के रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक का रिमांड मंजूर किया है।
शनिवार रात NCB की दबिश यूं ही नहीं थी, बल्कि इसके लिए दो हफ्ते पहले ही टिप मिल चुकी थी, जिसके चलते NCB के अफसर पैसेंजर की तरह क्रूज शिप ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ में टिकट बुक किए और उस पर सवार हुए थे। NCB के अफसरों ने अपनी धीरता का परिचय दिया और उस समय तक इंतजार करते रहे, जब तक क्रूज में सवार लोगों ने नशीले पदार्थों का इस्तेमाल शुरू नहीं किया था। इसके बाद ‘वो घड़ी भी आ गई, जिसका NCB के अफसरों को इंतजार था’। NCB के अफसरों ने आर्यन सहित आठ लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
इस पूरे मामले में अब तक जो बातें सामने आईं हैं, उसके मुताबिक अभिनेता शाहरुख के बेटे आर्यन खान सहित उन तमाम लोगों को सालभर की जेल हो सकती है, जिन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। NCB के पास मौजूदा साक्ष्य इस बात की पुष्टि करते हैं कि ये सभी नशे के व्यापार में संलिप्त हैं। बता दें कि ड्रग्स का व्यापार करना गुनाह है, तो ड्रग्स रखना और उसका सेवन भी समकक्ष अपराध की श्रेणी में आता है, जिसके लिए गंभीर सजा का प्रावधान है।