बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज में बच्चों ENGLISH का गलत ज्ञान देने वाले शिक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने दयानंद सारथी, सहायक शिक्षक (एल.बी.), शासकीय प्राथमिक शाला बचवारीपारा, विकासखण्ड-बलरामपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
दरअसल, अंग्रेजी शिक्षक दयानंद सारथी बच्चों को जो ENGLISH का ज्ञान दे रहे थे, उसका वीडियो वायरल हुआ था। शिक्षक दयानंद Mother की स्पेलिंग Modhar लिखते हैं, तो जनवरी की स्पेलिंग JANVRI और फरवरी की स्पेलिंग FARVARI लिखते हैं। अब यदि बच्चों को बुनियादी ज्ञान ही गलत दिया जाएगा, तो उनसे बेहतर भविष्य की कल्पना बेमानी ही साबित होगी।
सरकारी शिक्षक के तौर पर मोटी पगार पाने वाले शिक्षक दयानंद सारथी का खुद का ज्ञान क्षीण है, ऐसे में वे बच्चों को अच्छी और गुणवत्ता की शिक्षा देंगे, सोचा भी नहीं जा सकता। बच्चों को दयानंद सारथी जिस तरह से सीखा रहे थे, वह इस बात का प्रमाण है कि इन गुरुजी को खुद ही पूरा ज्ञान नहीं मिला है। शिक्षक दयानंद सारथी का स्कूली बच्चों को इंग्लिश पढ़ाते वीडियो वायरल हुआ था।
अधिकांश जगहों पर यही हालात
शिक्षक दयानंद सारथी जैसे मोटी पगार गिनने वाले गुरुजी की छत्तीसगढ़ में कमी नहीं है, जो बच्चों को अनाप—शनाप शिक्षा दे रहे हैं। दरअसल, ये शिक्षक खुद किसी तरह की तैयारी के साथ स्कूल नहीं आते, बल्कि केवल सरकारी नौकरी में खानापूर्ति करने के लिए स्कूल पहुंचते हैं। स्वाभाविक है कि ऐसे में छत्तीसगढ़ के बच्चों का भविष्य अंधकारमय ही रहेगा।